पर्यावरण की बर्बादी का ईआईए प्रस्ताव लागू नहीं करे सरकार सोनिया राहुल

नई दिल्ली, 13 अगस्त । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के पर्यावरण प्रभाव आकलन( ईआईए) 2020 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है । कांग्रेस का कहना है यह प्रस्ताव पर्यावरण विरोधी है और इस प्रस्ताव से प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले लोगों का मनोबल बढ़ेगा।
श्रीमती गांधी ने कहां की कोरोना महामारी के दौरान सरकार को पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करना चाहिए था लेकिन इस दिशा में अच्छे कदम उठाने के बजाय केंद्र सरकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली नीति का प्रस्ताव लेकर आई है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए पर्यावरण प्रभाव आकलन आइए2020 के ड्राफ्ट कि हर तरफ आलोचना हो रही है विपक्षी पार्टियों से लेकर पर्यावरण का मुद्दा उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी इसका विरोध कर रहे हैं अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मसले पर एक लेख लिखकर मोदी सरकार की इस पर्यावरण विरोधी नीति का कड़ा विरोध किया है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि नई पर्यावरण नीति से पूंजीपतियों को विकास के नाम पर पर्यावरण को हानि पहुंचाने का वैधानिक मौका मिल जाएगा और पर्यावरण संरक्षण के बजाय देश में प्रदूषण फैलाने की नई परंपरा की शुरुआत होगी राहुल गांधी ने भी इस प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा की प्रकृति की रक्षा करेंगे तो वह हमारी रक्षा करेगी सरकार को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले नियमों को खत्म करना चाहिए और इस के लिए सबसे पहले ईआईए 2020 प्रस्ताव को वापस लिया जाना चाहिए