# Independence Day भारत जमीन नहीं दिल जीतने में विश्वास रखता है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 14 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की सेनाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत जमीन नहीं दिल जीतने में विश्वास रखता है । उन्होंने कहा कि दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया तो हर बार की तरह हम उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे ।
राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं । किसी दूसरों पर हमला करने के लिए नहीं करते । सेना के रहते हमारी एक इंच भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता यदि किसी ने यह दुस्साहस किया तो उसे उसके भारी परिणाम भुगतने पड़े हैं और आगे भी भुगतने पड़ेंगे ।
राजनाथ सिंह ने कहा इतिहास इस बात का गवाह है कि भारत के दूसरे देश की जमीन पर कब्जा करने के लिए कहीं भी कभी भी हमला नहीं किया है । भारतवर्ष जमीन नहीं दिल जीतने में विश्वास रखता है परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि हम अपने स्वाभिमान के ऊपर आंच आने देंगे
श्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारी सेनाएं राष्ट्र की रक्षा में अग्रणी है अतः मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार आप का मनोबल ऊंचा बनाए रखने और आपकी ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए वह सब कर रही है जो आवश्यक है । गलवान घाटी में बलिदान देने सैनिकों को खासतौर से अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी बहादुरी और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुला सकता उन्होंने कहा मैं उनके परिवारों को भरोसा देना चाहता हूं कि वे लोग अकेले नहीं हैं बल्कि पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है ।
उन्होंने कहा कि राफेल की खेप आनी शुरू हो गई हैं । एक सप्ताह पहले पांच राफेल विमान अंबाला एयर बेस पर पहुंचे हैं बाकी के भी शीघ्र ही आने वाले हैं। भारत में राफेल लड़ाकू विमान का टचडाउन हमारे सैन्य अभ्यास में एक नए युग की शुरुआत है इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के तंजावुर में सुखोई एमकेआई का वार्डन खड़ा है जो ब्रह्मोस मिसाइल से सुरक्षित है ।