#VocalForLocal स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा : आदेश गुप्ता

15 August, 2020, 7:17 pm

नई दिल्ली, 15 अगस्त। आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय पर तिरंगा फहराया एवं सबने संकल्पना ली कि राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु #VocalForLocal बनेंगे, स्वदेशी अपनाएंगे, देश को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ेंगे।  श्री गुप्ता ने देश को आजाद कराने की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष के कारण ही हम आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम कोरोना संकट के बीच 74वें स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस संकट की घड़ी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशवासियों ने इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय के साथ कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला किया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही हमें कोरोना संकट से मुक्ति मिलेगी। मोदी जी ने हमें आपदा को अवसर में बदलने का रास्ता दिखाया है, और हम देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। 

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत को सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज लाल किले की प्राचीर से माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने जो आह्वान किया है उसे हमें मिलकर पूरा करना है। वस्तुओं का आयात कम और निर्यात ज्यादा हो और कच्चे माल से फिनिश्ड प्रोडक्ट देश में ही बने इस दिशा में हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि जब देश स्वतंत्रता दिवस के 75 साल में प्रवेश करेगा तब तक आत्मनिर्भर भारत विश्व के अग्रणी देशों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के गंदगी भारत छोड़ो अभियान के आह्वान पर दिल्ली में भी नगर निगमों के साथ मिलकर हमने गंदगी दिल्ली छोड़ो की पहल की है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। 

नई शिक्षा नीति पर विशेष प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से ही कौशल विकास आने वाले समय में भारत को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण होगा। जब बच्चे छठी क्लास से ही स्किल्ड होंगे तब वह आगे चलकर शिक्षित, सशक्त और सक्षम युवा होंगे। एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता का भी विस्तार होगा जिससे युवा रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगे। इस नई शिक्षा नीति से देश को एक नया आत्मविश्वास और एक नई उर्जा मिलेगी।