# Covid-19कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने के लिए  नयागाँव से चप्पड़चिड़ी तक साइकिल रैली

15 August, 2020, 9:37 pm

चंडीगढ़, 15 अगस्त:

कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रहने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, साबुन से 20 सैकेंड़ तक हाथ धोने, आपसी दूरी बनाकर रखने और हाथ मिलाने से गुरेज़ करने सम्बन्धी स्वास्थ्य प्रोटोकोलों की सख़्ती से पालन किया जाए, लोगों में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकोलों की महत्ता और जानलेवा वायरस से सावधानी से ही बचा जा सकता हैं । ये संदेश लेकर पंजाब के नया गांव से चप्पड़चिड़ी तक साइकिल रैली निकाली गई ।

इसका आयोजन जुगनी कल्चरल एंड यूथ वैलफेयर क्लॅब, एस.ए.एस. नगर और हेरिटेज कल्चरल एंड वैलफेयर सोसाइटी, एस.ए.एस. नगर ने किया । रैली को मुख्यमंत्री के उप प्रमुख सचिव गुरिन्दर सिंह सोढी ने नयागाँव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 

चप्पड़चिड़ी में, मुख्यमंत्री के उप प्रमुख सचिव को विभिन्न यूथ क्लॅबों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मानित अन्यों में तीन विशेष मेहमान हरजिन्दर सिंह गरेवाल (नेशनल ऐवॉर्डी बैस्ट टीचर स्पोर्टस आर्गेनाईजऱ शिक्षा विभाग, पंजाब), कैनेडियन आर्मी के सेकेंड लैफ्टिनैंट अजीत पाल सिंह (ओंटारीयो) और एस.एस. टीचर (नाभा से राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) बलजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष जुगनी कल्चरल एंड यूथ वैलफेयर क्लॅब, एस.ए.एस. नगर दविन्दर सिंह जुगनी और अध्यक्ष हेरिटेज कल्चरल एंड वैलफेयर सोसाइटी, एस.ए.एस. नगर हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।