# BJP साहब सिंह चौहान ने 22 सालों तक क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए-आदेश गुप्ता

16 August, 2020, 6:44 pm

नई दिल्ली, 16 अगस्त। साहब सिंह चौहान ने लगातार 22 वर्षों तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, विधानसभा में लोगों की आवाज बन कर विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए।  साहब सिंह चौहान  कानून के बड़े अच्छे जानकार थे। बातों को तथ्य और तर्क पूर्ण तरीके से कानून के साथ रखना ही चैहान जी की सबसे बड़ी खासियत थी। आज भले वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सदैव हमारी स्मृतियों में है। उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। घोंडा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज पूर्व विधायक स्व. श्री साहब सिंह चैहान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की व उनके संसदीय एवं सामजिक कार्यों को याद किया।

 श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि मूल्यों और आदर्श को आधार मानकर अपनी राजनीति से भारत में सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है और धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक, महान संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि है। स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी को नमन करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी जी ने अपने पुरुषार्थ और आध्यात्मिक शक्ति से स्वामी विवेकानंद जैसे शिष्य को तैयार किया। स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत के मान सम्मान को बढ़ाया है और युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है। 

राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एवं प्रखर वक्ता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री के पद पर रहे हों या नेता प्रतिपक्ष, देश की बात हो या क्रान्तिकारियों की, या फिर उनकी अपनी ही कविताओं कीय अटल जी नपी-तुली और बेवाक टिप्पणी सबके सामने रखते थे। प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने देश को एक सफल कार्यकाल दिया। देश को विकास पथ पर ले जाने का कार्य हो या अग्नि-दो और परमाणु परीक्षण कर देश की सुरक्षा के लिये साहसी कदम उठाना हो, अटल जी ने सदैव अद्भुत नेतृत्व का परिचय दिया है। कुशल राजनीतिक और जनसंघ के संस्थापकों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।