# Petrol पेट्रोल के दामों में 14 पैसों की बढ़ोतरी , डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली 16 अगस्त । मंहगाई के इस दौर में पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं । राष्टीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में 14 पैसे की बढ़ोतरी पैट्रोल के दामों में हुई हैं । दिल्ली में पेट्रोल 80 रूपए 54 पैसे प्रति लिटर का हो गया हैं । डीजल के दामों में कोई इजाफा नही हुआ । दिल्ली में डीजल 73 रूपए 56 पैसे प्रति लिटर के हिसाब से उपलब्ध हैं । 47 दिनों तक अपरिवर्तित रहने के बाद रविवार को पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़ा दिए गए हैं ।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार चार महानगरों के दाम इस प्रकार से हैं ।
महानगर पेट्रोल डीजल
1.दिल्ली 80.54 73.56
2.चैन्नई 83.75 80.11
3.कोलकत्ता 82.17 77.06
4. मुंबई 87.31 80.11