# IIT आईआईटी कृषि क्षेत्र में अनुसंधान करें :नायडू

17 August, 2020, 11:16 pm

 नई दिल्ली ,17  अगस्त । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) से कृषि क्षेत्र मैं रिसर्च करने का आह्वान किया हैं ।  श्री नायडू ने कहा कि सस्ती और उपयोगी प्रौद्योगिकी के द्वारा ग्रामीण विकास का स्थाई हल निकाला जाना चाहिए ।

श्री नायडू ने दिल्ली आईआईटी की हीरक जयंती समारोह को सोमवार को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया ।  उन्होंने कहा कि देश की पचास फीसदी  से अधिक आबादी खेती-बाड़ी पर निर्भर है। ऐसे में  आईआईटी के लिए आवश्यक है सस्ती और उपयोगी प्रौद्योगिकी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रामीण विकास के स्थाई समाधान निकालने पर रिसर्च करें।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उन्नत भारत अभियान का आईआईटी दिल्ली राष्ट्रीय संयोजक है इस अभियान के तहत २००० भागीदार संस्थाओं ने एक हज़ाप गांव को विकसित करने का दायित्व लिया है यह एक सराहनीय प्रयास है