# CBI सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला :सीबीआई करेगी जांच

19 August, 2020, 4:35 pm

                                                   Sushant Singh Rajput Case Updates 

 नई दिल्ली,19 अगस्त ।  सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दे दी है । महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले की जांच का विरोध कर रही थी उनका कहना था कि मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए ।

हम आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है । अपने  फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई करेगी सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR. को सही ठहराया है ।

दो राज्यों के बीच उलझे इस मामले पर जस्टिस हरिकेश राय की बेंच ने फैसला सुनाया जस्टिस राय ने 11 अगस्त को सुंशात सिंह मामलें पर   सुनवाई पूरी की थी ।  सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने घर में मृत अवस्था में पाए  गये थे ।

शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में पटना में एफआईआर. और सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की अनुशंसा को सही ठहराते हुए मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है अभी तक जुटाई गई सभी सबूत और दस्तावेज सीबीआई को सौंपी कोर्ट ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करें और सहायता करें अदालत का फैसला आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने के फैसले को चुनौती देने के लिए स्वतंत्रता मांगी जिससे सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया यानी कि महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती भी नहीं दे पाएगी