प्रकृति संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया वेंकैया नायडू ने

9 September, 2020, 9:45 pm

नई दिल्ली, 9 सितंबर । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पर्यावरण संरक्षण करने की वकालत की हैं । श्री वेंकैया नायडू ने पर्यावरण संरक्षण  को जन आंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए कहां की मानव और प्रकृति के सह अस्तित्व को ध्यान में रखकर विकास के मानकों पर फिर से विचार किया जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति नायडू बुधवार को हिमालय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए सभी लोगों विशेषकर युवाओं को आगे आना चाहिए और प्रकृति के संरक्षण से ही मानव का अस्तित्व संभव है। उन्होंने कहा कि विकास के मानकों पर फिर से विचार किया जाना चाहिए क्योंकि मानव के वजूद के लिए प्रकृति का संरक्षण आवश्यक है