परनीत कौर ने किसान विरोधी अध्यादेशों के विरोध को दोहराया

चंडीगढ़, 14 सितम्बर:पटियाला से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती परनीत कौर ने आज एनडीए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए किसान विरोधी अध्यादेशों का अपना विरोध दोहराया, जो कि अब संसद में पेश किए जा रहे हैं।
श्रीमती कौर ने कहा, वह आज संसद में शामल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह कुछ कोविड पॉजि़टिव व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद एकांतवास में थीं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकोल अपनाते हुए समय पूरा होने के बाद, वह संसद में शामिल होंगीं, जहाँ वह तीन अध्यादेशों का सख़्त विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों के हितों के लिए काम करने और उनको सुरक्षित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा/एन.डी.ए. इन किसान विरोधी अध्यादेशों को पास करने के लिए संसद में अपने पूर्ण बहुमत का प्रयोग करेगी, तो भी उनकी पार्टी इनको कानून बनने से रोकने के लिए अन्य कानून विकल्प की तलाश करेगी।
श्रीमती परनीत कौर ने इन अध्यादेशों को लाने में भाजपा/एनडीए सरकार की जि़द पर हैरानी ज़ाहिर की, जब कि पूरे देश के किसानों को इन संबंधी डर और चिंता है, जो अध्यादेशों के लागू होने का विरोध कर रहे हैं।
श्रीमती परनीत कौर कोहनी के फ्रेकचर के बाद ठीक हो रही हैं। इसी दौरान उनके कुछ रिश्तेदार जो उनको मिलने आए थे, बाद में कोविड पॉजि़टिव पाए गए थे। इसी कारण उनको एकांतवास में रहना पड़ रहा है।