किसान के पक्ष में स्टैंड लेने के लिए सुखबीर सिंह बादल का सम्मान
नई दिल्ली, 19 सितंबरः शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई द्वारा आज पार्टी अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमति हरसिमरत कौर बादल का सम्मान किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा किसानों के हक में लिए गए स्टैंड के संबंध में किया गया।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष और फिरोजपुर से लोकसभा सांसद ने कहा हैं कि हम इन अध्यादेशों का विरोध करते हैं क्योंकि 20 लाख किसान , 3 लाख मंडी में काम करने वाले मजदूर ,30 लाख खेतों में काम करने वाले मजदूर और आढ़तियों के लिए ये खतरे की घंटी हैं ।
पूर्व विधायक मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि किसानी पर बड़ा संकट आया है और ऐसे कानून पास हो रहे हैं जिससे किसानों का लंबे समय तक बहुत अधिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि केवल किसान पंजाब ही नहीं देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ संवाद स्थापित किए बगैर और उनकी सहमति के बगैर यह कानून बनाया गया जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के मन में कोई शंका है तो सरकार को यह शंका दूर करनी चाहिए थी व उसके बाद यह कानून बनाया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि हम स. सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने मंत्री पद छोड़ कर किसानों के साथ खड़े होने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है व हर किसान दिल से अकाली है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से पार्टी किसी भी तरह से समझौता नहीं कर सकती और इन किसान विरोधी कानूनों के मामले पर पार्टी आगे हो कर लड़ाई लड़ेगी।
स. सिरसा व कालका के अलावा तख्त श्री पटना साहिब के अध्यक्ष जथेदार अवतार सिंह हित्त, स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, दिल्ली कमेटी के संयुक्त सचिव हरविंदर सिंह के.पी सहित कमेटी के सदस्य, अकाली दल दिल्ली इकाई की समूची टीम, बड़ी गिनती में यूथ अकाली दल व स्त्री अकाली दल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।