'फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल' (फैम) की दिल्ली राज्य इकाई की 'टीम का ऐलान

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर । 'फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल' (FAIVM)की दिल्ली राज्य इकाई की 'टीम का ऐलान कर दिया गया हैं । (FAIVM) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में हुई बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित ,एन डी तिवारी भवन में एक मींटिग हुई, इस बैठक में (FAIVM) पदाधिकारियो की घोषणा की गई । श्री प्रवीण आनंद जी ,(सदर बाजार) को प्रदेश कार्यकारिणी का चेयरमैन बनाया गया हैं एवं श्री विपिन गुप्ता जी (चावड़ी बाजार) को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया ||श्री कृष्ण कुमार बंसल जी (नरेला मंडी) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया|| श्री देवेंद्र जैन (देवू) जी (पहाड़ी धीरज) को प्रदेश महामंत्री संगठन एवं श्री राजीव शर्मा जी (गाज़ीपुर) पेपर मार्किट को प्रदेश महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु श्री कांति गुप्ता जी(नया बाजार), श्री पवन गाबा जी (डिप्टी गंज) के पद पर मनोनीत किया गया। श्री बंशीधर शर्मा ,(श्रद्धानन्द मार्ग) को कोषाध्य्क्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश मंत्री हेतु श्री विराज जैन (गाँधी नगर) , श्री सुनील कुमार गुप्ता (बवाना) ,श्री गिरीश मित्तल (ग्रेटर कैलाश) , श्री हरीश गुप्ता (करकरडूमा),श्री राजेंद्र कपूर (करोल बाग़),श्री मुकेश चौहान (शास्त्री नगर),श्री राजेश गुप्ता (रैगरपुरा) मनोनीत किये गए। श्री दीपक मेहंदीरत्ता,(सदर थाना) रोड ,श्री बिमल जैन (नयी सड़क) को प्रदेश संयुक्त मंत्री का दायित्व सौपा गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यो में श्री सुशील गोयल ,तिलक बाजार , श्री विनोद कुमार श्रद्धानन्द मार्ग , श्री अनिल आज़ाद , श्री प्रवीण लूथरा ,श्री बाल किशन जिंदल ,श्री राम किशन शर्मा ,श्री रविंदर कुमार गुप्ता ,श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता नै सड़क को सम्मिलित किया गया। श्री राधेश्याम शर्मा ने कहा कि दिल्ली के व्यापार एवं व्यापारी हितो में दलगत राजनीती से ऊपर उठकर कार्य करे । श्री प्रवीण आनंद जी ने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार फैम बड़ी सक्रियता से पूरे देश में व्यापारियों के मुद्दों उठा रहा है उसी प्रकार फैम दिल्ली प्रदेश ईकाई भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए व्यापारियों के मुद्दों को शासन ,प्रशासन तक पहुंचाते रहेंगे || बैठक के दूसरे चरण में दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर सभी उपस्थित व्यापारी नेताओ ने अपने अपने विचार रखे। सभी विचारो का संक्षिप्त संकलन के आधार पर यह तय किया गया कि सरकार एवं डीडीए के समक्ष स्पष्ट रूप से यह विचार रखना चाहिय कि किसी भी विकास का आधार उजाड़ना नहीं बल्कि बसाना होना चाहिय। दिल्ली -6 न केवल दिल्ली का बल्कि पुरे भारत के व्यापार का केंद्र बिंदु है , वहां पर सरकार को पूर्ण सुविधा मुहैय्या करनी चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत पटरियों पर बैठे हॉकर्स के लिए उपयुक्त स्थान की व्यवस्था कर उनका किसी नए स्थान पर पुनर्वास करना चाहिये ||
|