करोल बाग के सैंकड़ों लोग अकाली दल में शामिल

1 October, 2020, 6:19 pm

नई दिल्ली, 30 सितंबरः शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई का निरन्तर विस्तार होता जा रहा है। आज भी इसी कड़ी में करोल बाग से स. जगजीत सिंह गांधी के साथ सैंकड़ों लोग अकाली दल में शामिल हुए।
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि आज करोल बाग इलाके से प्रसिद्ध समाज सेवी जगजीत सिंह गांधी अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी मे शामिल हुए हैं उनका पार्टी में स्वागत है। स. कालका ने बताया कि जल्द ही सभी 46 वार्डों में सर्कल जथेदारों की नियुक्ति की जायेगी।
इसके साथ ही स्त्री व यूथ की टीम भी हर वार्ड में बनाई जायेगी। जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली में शिरोमणि अकाली दलकी मजूत टीम देखने को मिलेगी।
स. कालका ने बताया कि सभी वार्डों में अकाली वर्करों की नियुक्ति की जायेगी जो घर-घर जाकर सिखी का प्रचार करेंगे साथ ही पंजाबी भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करेंगे।
इस मौके पर स. कालका के साथ दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह चंडोक, विक्रम जीत सिंह रोहिणी, ओंकार सिंह राजा, कनवीनर इन्द्रमोहन सिंह, स. कालका के कानूनी सलाहकार कुलविन्दर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के ऑफिस सैक्रेटरी बिबेक सिंह माटा भी मौजूद रहे।