#Hathras case पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल बोले कोई ताकत हमे चुप नही करा सकती

3 October, 2020, 10:57 pm

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । Hathras हाथरस गैंगरेप मामलें में राजनीति तेज हो गई हैं । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार को हाथरस पहुंचे । पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी ताकत हमे चुप नही करा सकती हैं । कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल , अधीर रंजन चौधरी, पीएल पुनिया भी पीड़ित परिवार से मिले । 

उत्तरप्रदेश के एडीजी लव कुमार ने बताया कि हमने राहुल और प्रियंका गांधी के अतिरिक्त पांच लोगों को पीडित परिवार से मिलने की अनुमति दी हैं । लेकिन हाथरस जाते वक्त नोएडा के डीएनडी फ्लाइओवर पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ । उत्तरप्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज भी किया । 

गौरतलब हैं कि गैंगरेप की शिकार लडकी गंभीर हालात में कई दिन जीवन से जूझती रही उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी ।