मनजीत सिंह जीके को लगा बड़ा झटका, उनके वार्ड से बड़ी गिनती में लोग अकाली दल में हुए शामिल

7 October, 2020, 7:14 pm

नई दिल्ली, 7 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके को आज बड़ा झटका लगा जब उनके अपने वार्ड के लुबाणा बिरादरी के लोग अकाली दल में शामिल हो गये। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष एवं शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा द्वारा पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया।
सः मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरु का सिख सब कुछ बर्दाशत कर सकता है पर गुरुघर की गोलकें लूटने वालों को कभी नहीं बक्श सकते। दिल्ली की संगत मनजीत सिंह के और उसकी जुण्डली की असलियत से भलि भान्ति वाकिफ हो चुकी है अब वह भले कितनी ही नई पार्टियां क्यों ना बना ले संगत उससे गुरु की गोलक के एक एक पैसे का हिसाब अवश्य लेगी।
सः सिरसा ने बताया कि इसी के चलते जीके के अपने वार्ड से लुबाणा बिरादरी के सैंकड़ों लोग शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए हैं जिसमें एंडयूस गंज गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष मोती सिंह सहित गुरुद्वारा साहिब की समुची कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। मोती सिंह को पार्टी में अहम जिम्मेवारी देते हुए उन्हें दिल्ली स्टेट का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है और उनके साथ ही नानक सिंह को वार्ड में महासचिव का पद सौंपा गया है।
इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य आत्मा सिंह लुबाणा, गुरप्रीत सिंह जस्सा, बलवंत सिंह, जगत सिंह, सोनू सिंह, सन्नी सिंह रोहिणी, सुरजीत सिंह सोहित, इन्दर सिंह, पार्टी के कार्यालय सचिव बिबेक सिंह माटा सहित बड़ी गिनती में लुबाणा बिरादरी के लोग उपस्थित रहे। सः लुबाणा ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा जो सेवाएं कमेटी में निभाई जा रही हैं उससे प्रभावित होकर आज पूरी दिल्ली से लोग शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक विशाल मीटिंग की जायेगी जिसमें हजारों की गिनती में लुबाणा बिरादरी के लोग पार्टी मंे शामिल होंगे।