बी.के.यू. (लक्खोवाल) के प्रमुख ने अकाली दल के इशारे पर कृषि कानूनों संबंधी पटीशन पर यू.टर्न लिया - कैप्टन अमरिन्दर सिंह

8 October, 2020, 11:53 am

चंडीगढ़, 8 अक्तूबर: भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के प्रधान और अकाली दल के बीच पुरानी और नज़दीकी संबंधों का हवाला देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि लक्खोवाल ग्रुप की तरफ से कृषि बिलों के खि़लाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपनी पटीशन पर यू.टर्न शिरोमणि अकाली दल के दबाव मेें लिया गया है जिससे स्पष्ट होता है कि वह एक बार फिर भाजपा की नज़दीकी का गौरव अनुभव करना चाहते हैं।
बी.के.यू. (लक्खोवाल) के प्रधान अजमेर सिंह लक्खोवाल के अकालियों के साथ रिश्ते जग ज़ाहिर हैं और वह बादलों के शासन के दौरान 10 साल मंडी बोर्ड का चेयरमैन रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्खोवाल ग्रुप की तरफ से काले कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने से अचानक पीछे हटने का फ़ैसला स्पष्ट करता है कि वह अकालियों के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अन्य किसान यूनियनों को सावधान करते हुये कहा कि वह अकालियों के झांसे में न आएं जिन्होंने इस काले कानून को बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुये मूलभूत दौर में अपने हिस्सेदार भाजपा को सहयोग दिया।
रिट्ट पटीशन वापस लेने संबंधी लक्खोवाल ग्रुप के फ़ैसले के बारे अकाली दल की

...