36 फीट लंबे मॉस्क से कोरोना को कैसे मात दी जा सकती हैं ?

13 October, 2020, 4:30 pm

चंडीगढ़ , 13 अक्टूबर । कोरोना से जंग जीतने के लिए मॉस्क पहनना जरूरी हैं । लोगों को मॉस्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक अभियान चलाया हैं ।"मास्क ही वैक्सीन है " 36 फीट के भारत के सबसे बड़े मास्क पर सिग्नेचर करके मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ रवि गुप्ता ने एन जी ओ परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन के इस  मास्क सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की ।

परिवर्तन की फाउंडर  प्रेसिडेंट रेनुका ने बताया कि उनके नजदीकी रिश्तेदार का पूरा परिवार  मुम्बई में करोना से संक्रमित हुआ था , तब मुझे लगा कि हमें भी कुछ करना चाहिए। परिवर्तन की टीम  वंदना शर्मा ,पंकज बाला, सतविंदर कौर ,उषा शर्मा, सोनिका वर्मा ,उषा यादव के साथ मशविरा कर भारत का सबसे बड़ा मास्क बनाने की ठान ली ,मकसद रहा करोना को भगाने के लिये सभी को जागरूक करना , ताकि कोई भी बिना मास्क के न घूमे । दरअसल कुछ दिन पहले पंचकूला अस्पताल में कुछ मास्क व सेनेटरी नेपकिन दान करने गए थे तो वहाँ से जानकारी मिली कि अभी वैक्सीन की उम्मीद अगले साल ही है ,तब तक मास्क ही वेक्सीन है , बस हम सब घर के मेंबर जुट गए मास्क बनाने में , 15 दिन की मेहनत का नतीजा है यह मास्क , घर के सदस्यों ,  एन जी ओ की टीम  व सिलाई करने वाली हमारी घरेलू कामवाली की मदद से बन पाया 36 फ़ीट का मास्क