दिल्ली भाजपा ने रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में 1984 के नरसंहार में मारे गए मासूम सिख भाई-बहनों को श्रद्धांजलि दी

2 November, 2020, 10:41 pm

नई दिल्ली, 2 नवम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में कांग्रेस द्वारा 1984 के नरसंहार मारे गए मासूम सिख भाई-बहनों को श्रद्धांजलि दी। आदेश गुप्ता ने सिख धर्म के चतुर्थ गुरु और अमृतसर शहर के स्थापक गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें गुरुद्वारे में मत्था टेक कर नमन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारीजयवीर राणा, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, प्रदेश मंत्री इम्प्रीत सिंह बक्शी, सिख प्रकोष्ठ संयोजक कुलदीप सिंह, सह-संयोजक कमलजीत धीर, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत माटा, मनप्रीत हंसपाल एवं चरणजीत सिंह लवली उपस्थित थे। 

नम आंखों से 1984 नरसंहार में मारे गए सिख भाई-बहनों को याद करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज भी उस भयावह दिन को याद कर के सहम जाते हैं। इस घटना को इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस द्वारा सत्ता की कुर्सी पाने के लिए धर्म की आड़ में करवाया गया सिख दंगा आज भी लोगों के जेहन में अमिट है। देशवासी और सिख भाई बंधु कांग्रेस के इस कृत्य के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।