दिल्ली में करीब 20 हजार कोरोना के मामलों के साथ सारे रिकॉर्ड टूटे, महाराष्ट्र में भी 63,700 मामलें

16 April, 2021, 11:44 pm

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । दिल्ली में शुक्रवार को जारी किये गए आंकड़ो के अनुसार करीब 20 हजार कोरोना के नए मामलें सामने आए है । दिल्ली सरकार ने शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया हैं । पिछले 24 घंटों में 19,486 नये मामलें सामने आए है, एक दिन में कोरोना के मामलें सबसे अधिक केस है । वहीं इस दौरान 141 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है । Covid-19 के दौरान पहली बार इतनी मौतें हुई हैं ।

पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रही । एक्टिव मामलें 61,000 के पार हो चुके है । जो अब तक कुल 7,30,825 मरीज ठीक हो चुके है और अब तक कुल 11,793 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटों में 98,957 टेस्ट हुए अब तक कुल 1,60,43,160 टेस्ट हो चुके हैं ।