कांग्रेस ने करोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

चंडीगढ़ 2 मई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने राज्य में करोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए पार्टी की एक कमेटी का गठन किया है, जिसके नेतृत्व में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लोगों की मदद करेंगे । इस संबंधी पार्टी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की शुरुआत सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ व स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्दू करेंगे।
आज यहां राज्य भर के नेताओं से जूम एप पर मीटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि इस समय हम मुश्किल दौर में से गुजर रहे हैं और ऐसे में आपसी मदद की बहुत जरूरत है । उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है व जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट भी दी जा रही है पर इन हालातों में पार्टी द्वारा भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए यह निर्णय किया गया है । इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में करोना से जंग लड़ रहे लोगों की हर संभव तरीके से मदद करें । श्री जाखड़ ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनके सभी परिवारिक सदस्य पॉजिटिव आ गए हैं वहां खाना पहुंचाया जा सकता है जब के जिन्हें ऑक्सीजन, एंबुलेंस या अन्य मेडिकल मदद की जरूरत है उन्हें भी यह मदद देने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करें।
श्री जाखड़ ने बताया कि इस काम के लिए ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के महासचिव श्री अमरप्रीत सिंह लाली को स्टेट कोआर्डिनेटर व पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव श्री कर्मवीर सिंह सिद्धू को स्टेट को कोआर्डिनेटर लगाया गया है जो कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बैठेंगे व दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे जहां पंजाब का कोई भी निवासी कॉल करके मदद मांग सकेगा व फिर पार्टी के कार्यकर्ता मदद उपलब्ध करवाएंगे । उन्होंने कहा कि यह कंट्रोल रूम सोमवार को शुरू हो जाएगा।
श्री जाखड़ ने पार्टी नेताओं को कहा कि वे यह सारा काम एक राजनीतिक पार्टी से ऊपर उठकर पूरी तरह से समाज सेवा को समर्पित होकर करें । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अपने स्तर पर सभी कोशिशें कर रही है पर इस बड़ी सामाजिक विपता के अवसर पर हम सभी को सहयोग करना चाहिए।
श्री जाखड़ ने कहा कि पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी बहुत पहले से केंद्र सरकार को आगाह कर रहे थे पर अंहकार में चूर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी और देश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात बना दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय रहते कार्रवाई करती तो हालात इस तरह खराब नहीं होने थे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्दू के नेतृत्व में लोगों की मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहे डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज हमेशा उनके इस योगदान के लिए उनका आभारी रहेगा ।
इस मीटिंग में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह समय की जरूरत है कि जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए । उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ करोना से लड़ रहे लोगों की मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने लोगों के साथ खड़ी है व ऐसे में समाज सेवा के उद्देश्य से यह कार्य किया जाना चाहिए।