Assembly Poll Results 2021: खत्म हो गई चुनावों की गहमागहमी , एक नजर बंगाल के नतीजों पर

3 May, 2021, 12:44 pm

नई दिल्ली, देश के चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश - पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में रविवार को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए . एक तरफ देश कोरोनावायरस की दूसरी लहर की चपेट में जकड़ा हुआ है . वहीं दो महीनों तक इन राज्यों में चुनाव चल रहे थे । चुनाव आयोग के लंबी अवधि तक चुनाव कराने के फैसले की आलोचना भी हुई थी । 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने जीत की हैटट्रिक लगाई है. वहीं, बीजेपी ने असम में वापसी की है. तमिलनाडु में डीएमके की सत्ता में वापसी हो गई है . केरल में पिनरई विजयन की एलडीएफ ने अपनी सत्ता बनाए रखी है. पुदुच्चेरी में NR कांग्रेस को जीत मिली है, BJP और AIDMK उनके साथ गठबंधन में हैं.

सबसे पहले बात करते है पश्चिम बंगाल की बीजेपी बंगाल को जीतने के लिए जी-जान से लगी हुई थी और अपनी चुनावी मशीनरी को मैदान में उतार रखी थी, लेकिन बंगाल की जनता ने 'दीदी ' को चुन लिया .विधानसभा की कुल 294 सीटों में 292 सीटों के लिए हुए चुनावों में अब तक घोषित परिणामों एवं रूझानों के मुताबिक TMC 213 सीटों पर और मुख्य विपक्षी बीजेपी कुल 77 सीटों पर आगे हैं जबकि लेफ्ट को एक सीट मिली है. 2016 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटें मिली थी .

दिलचस्प ये है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सीट नंदीग्राम से हार गई . पहले खबर आई थी कि ममता बनर्जी ने ये सीट 1200 वोटों से जीत ली है .जिसके बाद ममता बनर्जी पहली बार व्हीलचेयर को छोड़कर अपने पैरों पर चलती हुई बाहर आई और लोगों को धन्यावाद दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद खबर आई कि उनके प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी ने  ममता को 1600 वोटों से हरा दिया  , ममता बनर्जी ने कहा कि 'कोई बात नहीं, हमने राज्य जीत लिया है । लेकिन हम नंदीग्राम की जीत को कोर्ट में चुनौती देंगे ।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी को 1,10,764 मत मिले जबकि दूसरे नम्बर ममता बनर्जी को 1,08,808 मत पड़े. सीपीएम की प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी को 6227 मत मिले और वो तीसरे स्थान पर रही ।

तृणमूल कांग्रेस ने इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दोबारा मतदान कराने की मांग की है ।