नई संसद और मूर्तियों के लिए पैसा है, वैक्सीन के लिए क्यों नही: ममता बनर्जी
6 May, 2021, 7:19 pm

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन की मांग दोहराई है. उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीनेशन के मुद्दे पर अभी तक पीएम मोदी ने उनके पत्र का जवाब नहीं दिया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा , वे वैक्सीन के लिए 30 हज़ार करोड़ रूपए आबंटित क्यों नही कर रहे हैं
, ममता ने मोदी से पूछा कि, संसद और मूर्तियों पर 20 हज़ार करोड़ रूपए ख़र्च किए जा रहे हैं. पीएम केयर्स फ़ंड कहॉं है? "वे युवाओं की जिींदगी को खतरे में क्यों डाल रहे हैं "? उनके नेताओं को इधर-उधर जाने की बजाय कोविड़ अस्पतालो का दौरा करना चाहिए. उनके नेता आ रहे है और कोविड फैला रहे हैं.