सोनोवाल , सरमा ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

नई दिल्ली, 8 मई । असस के नये मुख्यमंत्री को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच , असम में भाजपा के सीनियर नेताओं सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्म सरमा ने बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की ।
दोनो नेता शनिवार सुबह दिल्ली पहुंच गए , सबसे पहले हिमंत बिस्म सरमा नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मिलने के लिए नड्डा के आवास पहुंचे । बाद में अमित शाह भी वहां पहुंचे ।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने असम में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार को लेकर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को असम के निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा को दिल्ली बुलाया था । दोनों नेताओं ने बारी-बारी से केंद्रीय नेतृत्व से बात की ।
असम के सोनोवाल -कचहरी आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत बिस्म सरमा मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार है ।
भाजपा ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है , जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद् से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीती ।