लुधियाना में 18-44 उम्र वर्ग के निर्माण श्रमिकों के लिए टीकाकरण मुहिम शुरू

10 May, 2021, 10:52 pm

चंडीगढ़, 10 मई:मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर पंजाब युवा विकास बोर्ड (पी.वाई.डी.बी.) के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने आज लुधियाना में 18 से 44 साल उम्र वर्ग के निर्माण श्रमिकों के लिए कोविड टीकाकरण मुहिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गिल से विधायक कुलदीप सिंह वैद और डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
मुहिम की शुरूआत करते हुए श्री बिन्द्रा ने कहा कि टीकाकरण मुहिम कोरोना वायरस का सामना करने और इससे निपटने का एकमात्र तरीका है।
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस जे. ऐलनचेजि़यन और सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलूवालिया गिल की हाजिऱी में उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को उच्च जोखि़म वाली श्रेणी में शामिल किया गया है और उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।
श्री बिन्द्रा ने कहा कि यह टीका कोरोना सक्रमण से बचाव करेगा और अगर किसी कारण से यह सक्रमण हो भी जाता है, तब भी सक्रमण हल्के लक्षणों वाला होगा।
पीवाईडीबी के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड पहले ही राज्य में 33 टीकाकरण कैंप लगा चुका है और नौजवानों से अपील की है कि वह समाज के हित को ध्यान में रखते हुए अपना टीकाकरण करवाएं।
सभी गणमान्य लोगों से अपील की है कि वह नज़दीकी सरकारी/निजी स्वास्थ्य संस्था में बड़ी संख्या में टीका लगवाकर महामारी की जल्द से जल्द रोकथाम के लिए प्रशासन का साथ दें।
जि़क्रयोग्य है कि लुधियाना में 25000 रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक हैं और इनको प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जाएगा।