भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 125 बेड के 3 मोदी कोविड केयर सेन्टर शुरू किया

10 May, 2021, 10:57 pm

नई दिल्ली, 10 मई। दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज शिव आसरा ट्रस्ट द्वारा तुगलकाबाद गॉंव, संगम विहार और महिपालपुर गॉंव में 125 बेड के 3 मोदी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए। उन्होंने कोरोना जनित इस वैश्विक महामारी में दक्षिणी दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर तुगलकाबाद गांव में 50 बेड, सूरजमल जाट धर्मशाला गली नंबर 9 संगम विहार में 25 बेड और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम विद्यालय महिपालपुर गॉंव में 50 बेड कोविड आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ किए हैं। इन सभी केंद्रों में कोरोना संक्रमित मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 86 से 94 के बीच है, उनका निःशुल्क इलाज होगा। इन सभी सेंटरों पर 24 घंटे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व महत्वपूर्ण दवाईयां उपलब्ध रहेगीं। 

सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन के संकल्प से प्रेरित होकर मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तीन कोविड आइसोलेशन सेंटर शुरु किए हैं। यह तीनों कोविड आइसोलेशन सेंटर 5 दिन में बनकर तैयार हुए हैं। इस दौरान श्री बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण से लोगों की जाने गईं है और सरकार अभी हाथ पर हाथ रखे खड़ी है। अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर को दिल्ली सरकार ने जल्दी शुरू नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि उनके निवेदन करने पर केंद्रीय गृह मंत्री के हस्तक्षेप करने पर इस केंद्र की शुरुआत हुई।