केजरीवाल सरकार की आपराधिक लापरवाही और कोरोना टेस्टिंग में कमी की वजह से दिल्ली में बढ़े मौत के आंकड़े

21 May, 2021, 6:52 pm

 

 

21 मई, नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पूछे पांच सवाल?

1. दिल्ली में कोरोना महामारी के चरम समय पर टेस्टिंग कम करने की वजह से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?

2. टेस्टिंग रिपोर्ट में देरी के कारण समय पर इलाज न मिलने से हुई मौतों के दोषी क्या केजरीवाल सरकार नहीं? जबाव दें?

3. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूछे जाने पर भी मोहल्ला क्लिनिक में कोरोना के समय पर केजरीवाल सरकार ने वहां टेस्टिंग क्यों नहीं की?

4. कोरोना काल के एक साल से अधिक समय निकल जाने पर भी टेस्टिंग लैब्स की संख्या क्यों नहीं बढ़ाए गए, प्राइवेट लैब्स को मनमानी करने की छूट क्यों दी? टेस्टिंग सेंटर्स पर भीड़ करवा कर, उन सेंटर को कोरोना सुपर स्प्रेडर क्यों बनने दिया?

5. कागजों पर बने तथाकथित 56,732 कंटेनमेंट जोन (लगभग 200 कंटेनमेंट जोन प्रत्येक नगर निगम वार्ड में), सेवा बस्तियों, अनाधिकृत कॉलोनी और गांव-देहात में केजरीवाल सरकार ने घर-घर जाकर टेस्टिंग क्यों नहीं की?

दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया कि  मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मानवता और संवेदना को दरकिनार करने में कभी गुरेज नहीं किया, उनके लिए दिल्लीवासियों के हित से ज्यादा जरूरी खुद की तस्वीर विज्ञापनों और होर्डिंग्स में चमकाना है।