दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी ने असम व जम्मू-कश्मीर के लिए भेजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

24 May, 2021, 8:39 pm

नई दिल्ली, 24 मई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्थानीय संगत की मांग पर आज असम व जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ऑक्सीज़न कंस्ट्रेटर की पहली खेप रवाना की।
खेप रवाना करने के मौके पर बातचीत करते हुए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव व शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि हमें असम व जम्मू कश्मीर की संगत से यह विनती मिली थी कि वहाँ ऑक्सीज़न कंस्ट्रेटर की ज़रूरत है इसलिए कमेटी ने आज दोनों स्थानों के लिए 15-15 कंस्ट्रेटर रवाना किए हैं।
उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीज़न कंस्ट्रेटर संगत द्वारा ही कमेटी को दिए गए थे और कमेटी, संगत के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए मानवता की सेवा में यह कंस्ट्रेटर आगे भेज रही है।
स. कालका ने कहा कि असम व ऑल असम सिख यूथ एसोसियेशन व ज़िला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बदगाम कश्मीर से यह बिनती कमेटी के पास पहुँची थी, जिस पर आज कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि जहां सरकारें फेल हो गई हैं वहीं सभी की आशा गुरुघर से है। इससे पहले कमेटी व इसके सदस्यों ने दिल्ली में घर-घर ऑक्सीज़न व लंगर पहुंचाने की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मानवता को बचाने के लिए गुरु साहिब के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए यह सेवा करते रहेंगे और इसके लिए संगत द्वारा जो बढ़-चढ़ कर हमे सहयोग दिया जा रहा है उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे।