हरियाणा में फलदार वृक्षों को लगाने की मुहिम शुरू

चण्डीगढ़, 27 मई - हरियाणा के वन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि हमें फलदार पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए क्योंकि ये फल देने के साथ-साथ पंछियों के आश्रय स्थल का काम करते हैं, आने-जाने वालों को ठंडी छाया देते हैं और वातावरण को शुद्ध करके लगातार आक्सीजन छोड़ते हैं।
श्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी के कुंडी तालाब पार्क में सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी तथा इसका सौन्दर्यकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पार्क शहर के बीचों-बीच आता है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
काबिले जिक्र है कि आज शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का जन्म दिन था। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। उन्होंने हर रोज की तरह सुबह पूजा-अर्चना की, अपने हाथों से गौमाता को चारा खिलाया और फिर जगाधरी स्थित कुंडी तलाब पार्क में पहुंचकर फलदार पौधा लगाया। उनके साथ उनके सुपुत्र निश्चल चौधरी और जिला यमुनानगर के डीएफओ सूरजभान ने भी पौधारोपण किया।
इस मौके पर जिला भाजपा इकाई के कई कार्यकर्ताओं और मंत्री के स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु की कामना की।