सभी कोरोना योद्धाओं को एक करोड़ रुपये मिलें-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 29 मई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि कोरोना काल के इस महामारी के चपेट में आकर अपनी जान गवाने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह अनुदान देने में कोई भेदभाव नहीं करनी चाहिए और अगर सरकार ने एक निश्चित अवधि के अंदर सभी कोरोना योद्धाओं को अनुदान राशि नहीं दी तो भाजपा एक बहुत बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी।
आदेश गुप्ता ने आज रोहिणी में दिल्ली के पहले कोरोना योद्धा और पुलिसकर्मी शाहिद अमित राणा के परिवार से मुलाकात कर हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले कोरोना योद्धाओं में सभी विभागों को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार इन योद्धाओं के परिजनों को सहायता देने में भी भेदभाव कर रही है। जबकि इस महामारी के दौरान जितने भी योद्धाओं, जिन्होंने जान गंवाई जैसे, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, शिक्षककर्मी, सफाईकर्मी सहित सभी को एक समान माना जाना चाहिए।
आदेश गुप्ता ने कहा कि इस महामारी के दौरान जन सेवा में अपनी जान की बाजी लगाने वाले चाहे वह दिल्ली सरकार के कर्मी हो या निगमकर्मी, सभी के साथ एक सामान व्यवहार करना चाहिए, लेकिन केजरीवाल सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के चलते कोरोना योद्धाओं में भी भेदभाव कर रही है और एक विशेष समुदाय के लोगों को महत्व दे रही है। केजरीवाल सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसको और कैसे कोरोना योद्धा मानती है और उनकी संख्या कितनी है। मुख्यमंत्री को ऐसे शहीदों के परिवारों को एक सामान राशि देनी चाहिए।
आदेश गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर चाहे किसी भी अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर कार्यरत रहा हो, अन्य स्वास्थ्य कर्मी हो या दिल्ली सरकार के साथ निगम के स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षक हो सभी का जन सेवा करते हुए हुई मौत का बराबर सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मौत उतना ही चिंताजनक है जितना शिक्षकों या स्वास्थ्यकर्मी की। सरकार को इस कोरोना योद्धाओं के बारे में अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए और सभी के परिवारों के साथ एक समान राशि और अन्य सुविधाओं का भुगतान किया जाना चाहिए।