योग गुरू रामदेव के ख़िलाफ़ डॉक्टरों का संगठन 1 जून को करेगा देशभर में प्रदर्शन

29 May, 2021, 9:12 pm

नई दिल्ली, 29 मई । योग गुरू रामदेव की एलोपैथ पर की गई टिप्पणी के खिलाफ फेडरेशन ऑफ़ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एक जून को काला दिवस के रूप में मनाएंगी । एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ राष्टव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । फेडरेशन ने योग गुरू रामदेव से बिना शर्त माफी मांगने की अपनी मांग को दोहराया ।

कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए योग गुरू रामदेव ने कथित तौर पर ये कहा था कि एलोपैथ की दवाएं खाकर लाखों लोग मर गए है . इस टिप्पणी को लेकर रामदेव को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ़डॉक्टर हर्ष वर्धन ने उनके बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उसे वापस लेने के लिए कहा. जिसके बाद योग गुरू रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया .

इस बीच बाबा रामदेव ने एक खुले खत के माध्यम से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से 25 सवाल पूछे , उन्होंने पूछा कि क्या एलोपैथ से रोग -बीमारी से स्थाई तौर पर राहत मिलती है.