अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हम ऐसी स्थिति में होंगे कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन हो जाए-जे पी नड्डा
.jpg)
नई दिल्ली, 30 मई। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देशभर में जन सेवा कार्य में जुटे हैं यह सब लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ ठीक इसके विपरीत सभी विपक्षी दल के नेता, सांसद और विधायक अपने-अपने घरों में बंद रहे ।
नड्डा ने ये बातें पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी क्षेत्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 साल पूरे होने पर संकट के काल में इस समय पार्टी ने कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं रखा। बल्कि सेवा ही संगठन-2 के तहत देश में एक लाख से ज्यादा गांवों में जरूरतमंदों को भोजन पहुँचाने, दवा और राशन किट देने, कोरोना टेस्ट कराने जैसे अभियान में जुटी हैं। हमारे कार्यकर्ता देशभर में 3 दिनों में 50 हजार यूनिट रक्तदान करेंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपत्ति काल में जिस तरह से देश का नेतृत्व कर गरीब किसानों के हितों और कोरोना महामारी से निपटने के लिए कदम उठाए हैं वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं वे सभी विश्व की सबसे बड़ी योजनाएं बनकर उभरी हैं क्योंकि हमारे देश की जनसंख्या 130 करोड़ से अधिक है। इनमें 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना, किसानों के लिए राहत पैकेज और सम्मान निधि योजना शामिल हैं।
जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि सभी मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दो-दो गांव में जन सेवा का कार्य करेंगे। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए गए कदमों का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से ही आज देश भर में 15 लाख से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध है और हम कोरोना से सम्बंधित सभी तरह के समान भी बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम साधक हैं और वे(विपक्ष) बाधक है, लेकिन सभी तरह की रुकावट को दूर करते हुए हमारे करोड़ों कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हुए हैं और आगे भी जुटे रहेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता संकटकाल में कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस संकट से निपटने के लिए हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। ऐसे समय में जब सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग खड़ी हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन बांटने, राशन किट देने, दवाइयां और चिकित्सकीय उपकरण देने का काम किया और लाखों लोगों को लाभ पहुंचाई। सेवा ही संगठन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि मुश्किलों में ही व्यक्ति और संगठन की पहचान होती है। संकटकाल में भाजपा ने हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जन सेवा का कार्य किया। इस संकट काल में भी जो लोग राजनीति करने में जुटे हैं यह उनकी भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय संकटों से भरा हो सकता है और हमें उसी के अनुरूप एकजुट होकर जन सेवा करनी होगी।