गांवों में कोरोना फैलने की एक वजह किसान आंदोलन भी : CM मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़ ,30 मई । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि किसान आंदोलन भी एक कारण है, जिसकी वजह से गांवों में कोरोना महामारी फैली.मुख्यमंत्री ने ये बातें एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ।
उन्होंने कहा , " किसान आंदोलन से जुड़े लोग या फिर धरना स्थलों से आने-जाने वाले लोग कोरोना संक्रमण को गांवों तक लेकर गए । इसलिए कुछ गांवों में सामान्य से अधिक मृत्यु दर देखी गई."
"इन गांवों में पिछले वर्ष की तुलना में मृत्यु दर से छह से दस गुना तक अधिक दर्ज की गई है. किसानों का विरोध प्रदर्शन एक फैक्टर है जिसके कारण गांवों में संक्रमण फैला . हजारों लोग एक जगह पर एकत्रित हुए , एक दूसरे से मिले-जुले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया ."
7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानदारों को मिली पाबंदियों में थोड़ी ढील
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन दुकानों को पूर्व में सम-विषम आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी वे अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल सकेंगी . मुख्यमंत्री ने बताया "हमें बाज़ार संगठनों से प्रतिवेदन मिले हैं. जिसके बाद हमने समय बदलने का फैसला किया है . हालांकि, दुकानें अब भी सम-विषम व्यवस्था के आधार पर ही खुलेंगी. उन्होंने कहा कि मॉलों को कुछ खास शर्तों के साथ सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति होगी .