थाईलैंड विदेश

22 December, 2021, 6:59 pm

नई दिल्ली। बेशक कोरोना के नए वेरिएंट ने सबको डरा रखा है, लेकिन फिर भी घूमने-फिरने के शौकीन कहां मानते हैं। कई देशों ने यात्राओं पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है या फिर नए नियम शुरू किए हैं। आप भी अगर इस साल के अंत में थाईलैंड जाने की योजना बना रहे हों तो पहले जरा नियमों को जान लीजिए। असल में थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया। इंटरनेट पर चल रहे समाचारों के मुताबिक थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल आरटीपीसीआर जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा। बयान में कहा गया कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वे फुकेट में घूम सकते हैं, पांचवे और छठे दिन भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी जा सकते हैं। यह भी खबर चल रही है कि थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के मुंबई कार्यालय में निदेशक चोलदा शिद्दिवरन ने कहा, ‘हमें भारतीयों का थाईलैंड में स्वागत करके खुशी है। हालांकि, हमने फुकेट को छोड़कर अन्य रास्तों से हमारे देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया है। यह कदम वायरस के नए स्वरूप (ओमीक्रोन) से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।' अब आप चाहे जहां भी जायें, सुरक्षित जाएं और सुरक्षित ही रहें। हो सके तो कुछ दिन यात्रा टाल ही दें।