कांगड़ा के डॉ विकास कटोच को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए किंगडम ऑफ टोंगा की कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि

नई दिल्ली (ब्यूरो)
डिजिटल मीडिया में योगदान के लिए कांगड़ा के डॉ विकास कटोच को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के डॉ विकास कटोच को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया की कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंगडम ऑफ टोंगा ने मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। गुरूग्राम स्थित होटल रेडिसन में दीक्षांत समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (एशिया) डॉ. रिपू रंजन सिन्हा, क्वांटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एडवाइजर ए के खरे और मानव आहूजा ने डॉ विकास कटोच को इस उपाधि से नवाजा।
हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर तहसील के अर्थ गांव के रहने वाले विकास ने काँगड़ा के स्थानीय सरकारी स्कूल से 5वीं तक की शिक्षा हासिल की है। सेंट पॉल पालमपुर से 12वीं तक की शिक्षा हासिल करने के बाद उन्हों ने पीटीयू से कंप्यूटर साइंस की पढाई पूरी की। गौरतलब है कि विकास कटोच स्कूइल व कॉलेज में सक्रिय रूप से कल्चरल एवं पॉलिटिकल इवेंटस में हिस्सा लेते रहे हैं और उनकी रूचि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति हमेसा से रही है। वर्तमान में विकास कटोच नयी दिल्ली स्थित एडोमंत्रा डिजिटल मीडिया के सीईओ हैं।
डॉ विकास कटोच को भारत में डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में 'वैश्विक दूरदर्शी' के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने डिजिटल मीडिया उद्योग में व्यापार परिवर्तन, ब्रांड रणनीति और प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं। उनके विजन और समझ ने देश में डिजिटल मार्केटिंग के विकास को काफी हद तक प्रभावित किया है। डॉ विकास कटोच की डिजिटल मीडिया एजेंसी एडोमंत्रा भारत के अग्रणी न्यू मीडिया प्लेटफार्म्स में से एक है।
इस मीडिया प्लेटफार्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये डिजिटल मीडिया में हो रहे बदलावों के साथ सम्पूर्ण रूप से ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है।
2012 में स्थापित एडोमंत्रा को 'सीईओ मैगज़ीन' ने भारत की टॉप 25 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों की लिस्ट में शामिल किया है। डॉ विकास कटोच के मार्गदर्शन में करीब 200+ फॉर्च्यून 1000 कंपनियों ने डिजिटल रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता पाई है। डिजिटल उद्योग में उत्कृष्टता के लिए उन्हें 2019 में ग्लोबल विजनरी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2018 में डॉ विकास कटोच ने ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफार्म पर आधारित 'एडोट्रिप' की नींव रखी, जो ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
डॉ विकास कटोच का मकसद डिजिटल मीडिया उद्योग के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना और एक ऐसी पारदर्शी प्रणाली विकसित करना है, जिसमें व्यवसायी और उपभोक्ता को डिजिटल रूप से विकसित परिदृश्य का अधिकतम लाभ मिले। उनका मकसद देश के युवाओं को उनके डिजिटल पावर से रूबरू कराना है। दो दशक लंबे अपने करियर में डॉ विकास कटोच ने भारत में डिजिटल तंत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। डॉ विकास कटोच की डिजिटल एजेंसी एडोमंत्रा आज कई व्यवसायों को डिजिटल रूप से बदल रहा ही। वे बताते हैं कि आने वाले वर्षों में डिजिटल मीडिया की पहुंच 45% बढ़ने वाली है। जल्द ही भारत की 70 फीसदी आबादी तक इसकी पहुंच होगी। जिससे कारोबारियों को विकास के बड़े अवसर मिलेंगे और हमेशा की तरह एडोमंत्रा अपनी सर्वोत्तम और त्वरित सेवाओं के जरिये ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाने में मदद करेगी।