लाइलाज नहीं है कैंसर, इसलिए डरें नहीं : डॉ जमाल

11 January, 2022, 6:27 pm

चंडीगढ़ (ब्रॉडकास्ट मंत्रा ब्यूरो) : कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। जाहिर है घबराना। लेकिन कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं। समय रहते पता चलने पर इसका इलाज संभव है। यह बात जाने-माने कैंसर इम्युनोथेरेपी डॉ. जमाल ए खान ने कही। चंडीगढ़ में आयोजित एक सेमिनार में खान ने कहा कि कैंसर भी टीबी, बीपी, अस्थमा, डायबिटीज़ की तरह एक बीमारी है। उन्होंने दावा किया, 'हमने कैंसर में कैंसर इम्युनोथेरेपी के इलाज के ज़रिए बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया है जिसकी वजह से आज हज़ारों की तादाद में मरीज़ उसके कारण ठीक होकर उस चिकित्सा का लाभ उठा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित अच्छे अच्छे अस्पतालों में अपना इलाज कराते हैं कीमोथैरेपी लेते हैं, सर्जरी भी कराते हैं, सिकाई भी कराते हैं और फिर एक दिन डॉक्टर बहुत ख़ुश होकर कहता है कि आप पूरी तरह से ठीक हो गए और फिर ऐसा समय भी आता है कि वो अपनी बीमारी भूल भी जाते हैं कि उस बीमारी ने उन्हें कभी इतना परेशान किया था। लेकिन दिक्कत तब होती है जब बीमारी दोबारा सिर उठाने लगे। इसके लिए जरूरी होता है अन्य ट्रीटमेंट, जिसे हम कहते हैं इम्युनोथेरेपी। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में जब कैंसर सेल बढ़ने लगते हैं और इकट्ठा होकर एक गांठ का रूप धारण कर लेते हैं तब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम उस कैंसर सेल को पहचान कर नष्ट कर देता है और उसको आगे बढ़ने नहीं देता। लेकिन जिन केस में हमारा इम्यून सिस्टम अपने इस कार्य में फ़ेल हो जाता है या असफल हो जाता है वहां कैंसर हो जाता है। अगर इम्यून सिस्टम को पुनः जागृत नहीं किया तो उस स्थिति में कैंसर पुनः लौट के आ जाता है। इसी चीज को ठीक करने का प्रयास किया गया है ताकि कैंसर से लड़ने को शरीर तैयार रह सके। सेमिनार में डॉ. जे प्रभावकर राव, डॉ. रमन यादव, डॉ. मोनिका देसवाल आदि ने भी अपने विचार रखे।