यूरोप में एक हफ्ते में ओमीक्रोन के 70 लाख केस

11 January, 2022, 7:01 pm

लंदन : जनवरी के प्रथम सप्ताह में समूचे यूरोप में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 70 लाख से अधिक नये मामले सामने आए। इस संबंध में मीडिया में खबरें हैं और इससे चिंता भी बढ़ी है। मीडिया के हवाले से पता चला है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) यूरोप के निदेशक डॉ हेंस क्लुग ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 26 देशों ने जानकारी दी प्रत्येक सप्ताह उनकी एक प्रतिशत से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रही है, जो चेतावनी देती है कि देशों के लिये अस्पतालों में कोविड मरीजों की बाढ़ रोकने के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स के अनुमानों का जिक्र किया, जिसके मुताबिक पश्चिम यूरोप में आधी आबादी अगले छह से आठ हफ्तों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘ओमीक्रोन पहले के किसी अन्य स्वरूप की तुलना में तेज गति से और व्यापक रूप से फैल रहा है।' क्लुग ने घरों में मास्क पहनने के निर्देश जारी करने और जोखिम वाली आबादी, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य लोगों को बूस्टर खुराक सहित टीकाकरण को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेनमार्क में बिना टीकाकरण वाले लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने की दर टीका लगवा चुके लोगों की तुलना में छह गुना अधिक है। लोगों से अपील की गयी है कि वे वैक्सीन लगाएं और कोविड से बचाव के उपायों को अपनाएं।