एमपीएफ का युद्ध कोविड के विरुद्ध : ओमिक्रोन से बचाव के लिए दी निशुल्क पांच हजार इम्युनिटी बूस्टर

मेरठ : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी अपना विकराल दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जरूरी है जागरूकता की एवं समय-समय पर उचित खुराक की। यह बात कही डॉ उमेश पंत ने। अपने सहयोगियों के साथ डॉ. पंत अब तक 42000 से अधिक लोगों को निशुल्क दवा वितरित कर चुके हैं।
इसी क्रम में उन्होंने माउंटेन पीपुल फाउंडेशन के साथ रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आज मेरठ के मवाना तहसील के छह गांव (तिगरी, पीलोना, कौल, भैंसा, कड़ी एवं मुबारिकपुर) में स्वास्थ्य शिविर लगाया। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों (श्रीमती धर्मवीरी, जयपाल, विलियम, मनोज, सुदेश पाल, प्रवीण कुमार, अमित तोमर एवं अन्य) को पांच हजार निःशुल्क होमियोपैथिक प्रीवेंटिव व इम्यूनिटी बूस्टर दवा वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 , डेल्टा'और अब इसी क्रम में 'ओमिक्रोन' के लिए विभिन्न शहरों एवं राज्यों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में दवा वितरित की जा रही है। इस मौके पर श्रीमती सरोज पंत ने बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए लोगों को जागरूक किया। बता दें कि डॉ. उमेश एवं सरोज समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाते रहते हैं।