अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक में जल रही लौ के साथ विलय





नयी दिल्ली (ब्रॉडकास्ट मंत्रा ब्यूरो) देश की राजधानी में बने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय समर स्मारक (एनडब्ल्यूएम) के साथ विलय कर दिया गया। एक संक्षिप्त समारोह में अमर जवान ज्योति का एक हिस्सा लिया गया और उसे इंडिया गेट से 400 मीटर दूर स्थित एनडब्ल्यूएम में जल रही लौ के साथ मिला दिया गया। एकीकृत रक्षा प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा ने समारोह की अध्यक्षता की। अमर जवान ज्योति का निर्माण 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के लिए एक स्मारक के रूप में किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी, 1972 को इसका उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था, जहां ग्रेनाइट के पत्थरों पर 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं। ज्योति के इस विलय पर देशभर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ ने इसे सही कदम बताया तो कुछ ने इस पर सवाल उठाये हैं।