आमिर खान की नयी घोषणा, बैसाखी पर रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

21 January, 2022, 7:43 pm

मुंबई : अपनी फिल्मों के जरिये कुछ हटकर करने के लिए जाने जाने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी बैसाखी पर रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शन्स ने फिल्म के संबंध में फैली अफवाहों को खारिज किया। हाल ही में निर्माताओं द्वारा घोषित किया गया था कि यह फ़िल्म 14 अप्रैल, 2022 में बैसाखी के अवसर पर रिलीज़ होगी लेकिन बावजूद इसके फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म था। आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए घोषित किया है कि यह फ़िल्म 14 अप्रैल, 2022 में ही रिलीज़ होगी जिसने निश्चित रूप से उनके फैंस को जिज्ञासु कर दिया है।
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर खान नज़र आएंगी और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज़ और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और 2022 में 14 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। गौर हो कि यह फिल्म काफी समय पहले से तैयार है, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसकी रिलीज तारीखें बढ़ती गयीं।