कलर्स के नए टैलेंट शो ‘हुनरबाज़-देश की शान’ में मिथुन, करण और परिणीति

21 January, 2022, 7:45 pm

मुंबई : कलर्स के नए टैलेंट शो 'हुनरबाज-देश की शान' में बतौर जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा होंगीं। इस शो का प्रीमियर 22 जनवरी 2022 को होना है जिसका प्रसारण हर शनिवार-रविवार को रात 9 बजे होगा। इस शो को होस्ट करेंगे टेलीविजन की दुनिया के पावर कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया। इस शो के बारे में, नीना एलाविया जैपुरिया, हेड, हिन्दी मास एंटरटेनमेन्ट एंड किड्स टीवी नेटवर्क के हेड नीना एलाविया जैपुरिया कहती हैं, 'कलर्स में हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम दर्शकों के सामने फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज़ मे नये तरह का अलग देसी कंटेंट पेश करें। हमें इस बात की खुशी है कि अपनी विविध पेशकश में एक नये देसी टैलेंट शो-‘हुनरबाज़ देश की शान’ को शामिल कर नये साल की शानदार शुरुआत करने की।' उन्होंने दावा किया कि शो धमाकेदार होगा। आडिशन के दौरान ही इस शो में एक से बढ़कर एक हुनरबाज देखे गये। इनमें कोलकाता का 11 वर्षीय अनिर्बान अपनी बांसुरी वादन क्षमता से आपके दिल को सुकून देगा, वहीं मुंबई के एक जादूगर राजेश कुमार अपने सांस लेने वाले अभिनय से देश को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसके अलावा भी अन्य टैलेंट। हिंदी मास एंटरटेनमेंट, वायाकॉम 18 के चीफ कटेंट आफिसर मनीषा शर्मा ने शो पर खुशी जताते हुए जजों के पैनल को एकदम अलहदा बताया।

शो के संबंध में मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं, 'इतने बेहतरीन शो को पेश करने के लिये हुनरबाज़ की पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई। इस शो में मैंने जो देखा वह वाकई अद्भुत है। मुझे पूरा विश्वास है कि स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सारे हुनरबाज़ अपने एक्ट से दर्शकों को अचंभित कर देंगे।' करण जौहर ने कहा, 'मैं देश भर से आने वाले उभरते टैलेंट को जज करूंगा और उनको सपोर्ट करूंगा।' परिणीति चोपड़ा कहती हैं, 'टैलेंट शोज़ की मेरे दिल में हमेशा से एक खास जगह रही है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा टेलीविजन डेब्यू हुनरबाज़ के साथ हो रहा है। साथ ही देशभर से आये इतने सारे हुनरबाजों से जुड़ने की बहुत खुशी है। उन सबकी प्रेरक कहानियां सुनना बहुत ही अद्भुत है और उनसे सीखने के लिये काफी कुछ है।'