'डॉ. अनिल प्रकाश जोशी से मिलती है परोपकार की प्रेरणा' 

27 January, 2022, 8:15 pm

गाजियाबाद (ब्रॉडकॉस्ट मंत्रा ब्यूरो) : माउंटेन पीपुल फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पुलिस  की संयुक्त पहल से थाना इंदिरापुरम में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन पर 300 से अधिक पुलिस परिवारों के सदस्यों जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ तथा ओमिक्रॉन के बचाव के लिए होम्योपैथिक प्रीवेंटिव इम्यूनिटी बूस्टर दवा भी दी गई। 
इस संबंध में डॉ उमेश पंत ने बताया कि सामाजिक कार्य को करने की प्रेरणा उनको अपने गुरु पद्म भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी से मिलती है और आज के इस शिविर को उन्होंने उनके और देश के समस्त कोविड योद्धाओं के लिए समर्पित किया है। शिविर में थाना प्रभारी मनीष बिष्ट, इंदिरापुरम, गाजियाबाद एवं आलोक पराशर, जज फर्रुखाबाद समेत अन्य पुलिसकर्मी तथा माउंटेन पीपुल फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम सरोज पंत, गीतांजलि, निधि आदि मौजूद थे। इस अवसर पर लोगों ने इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में समरसता आती है और परोपकार की भावना बलवती होती है। सबसे जरूरी हमें स्वास्थ्य के संबंध में उचित जानकारी मिलती है।