मप्र के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन पर हर हिस्से में मायूसी, बाजार बंद

17 August, 2018, 3:51 pm

भोपाल, 17 अगस्त: मध्य प्रदेश के लाडले सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से राज्य का हर वर्ग शोकाकुल है। जगह-जगह श्रद्घांजलि सभाएं हो रही है, कई स्थानों पर तो बाजार तक बंद है। राज्य के बड़े हिस्से में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। ग्वालियर के कमलसिंह के बाग में जन्में और पले-बढ़े वाजपेयी के निधन से राज्य भर में शोक का माहौल है। एक तरफ लोग कमलसिंह के बाग में जमा हैं, तो दूसरी ओर नगर के विभिन्न स्थानों पर लोग अपने-अपने तरह से श्रद्घांजलि दे रहे हैं। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन हो रहे हैं।

इंदौर में छप्पन दुकानों की खास पहचान है। इस इलाके के व्यापारियों ने शुक्रवार को सुबह से दुकानें ही नहीं खोली हैं। यहां के व्यापारियों का कहना है कि वाजपेयी उनके अभिभावक के समान थे, उनका जाना हर किसी को दुखी करने वाला है।

राजधानी में भी अन्य शहरों की तरह आम जनजीवन प्रभावित है। यहां सड़कों पर आम दिनों जैसी चहल पहल नहीं है। स्थानीय लोग अपने-अपने तरह से वाजपेयी की यादों को साझा कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।