हिन्दू कॉलेज सीवाईएसएस टीम ने चलाया कसोरा अभियान


रोहतक : 16 मई। सीवाईएसएस द्वारा की गई नई पहल हिन्दू कॉलेज में शुरू हो चुकी ही । इस अभियान की शुरूआत हिन्दू कॉलेज की प्राचार्य डा. रश्मि छाबड़ा से कसोरा लगवाकर की । प्राचार्य ने कसोरे में पक्षियों के लिए पानी रखा और कहा कि ये कार्य बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कड़ाके की गर्मी में पक्षियों को आराम करने के लिए ऐसी जगह चाहिए जहां ठंडी छाप पानी और अनाज हो इसी लिए कॉलेज के सभी पेड़ो पर कसोरे लगाने के लिए प्रशासन विद्यार्थियों के इस कार्य मे साथ हैं । रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों को कहा कि घर के आंगन हो या फिर छत हो या बालकनी कहीं भी पानी से भरा सकोरा पक्षियों की जिंदगी बचा सकता है।
प्रध्यपक डॉ सुमित दहिया , डॉ रजनी कुमारी ने कसोरा लगाते हुए कहा कि शहर के अंदर पक्षियों की संख्या दिनों दिन कम हो रही है पेड़ पौधे की कमी के कारण पक्षियों का जीवन खतरे में है इसलिए हमें उन्हें बचाए रखने के लिए अपने घर के आस-पास सुरक्षित वातावरण देना जरूरी है।
हिन्दू कॉलेज के प्रधान सचिन दलाल ने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी की खासी दिक्कत होती है, जिसके चलते पक्षी प्यास के चलते मर भी जाते है ।
पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के सकोरे रखने का अभियान पूरी गर्मी हिन्दू कॉलेज में चलाया जाएगा ।
जाट कॉलेज के प्रधान आशीष मलिक ने कहा कि सीवाईएसएस अब रोहतक के सभी कॉलेजों में सकोरा अभियान चलाएगी । और हजारो की संख्या में विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़कर इस अभियान को पूरी गर्मी चलाने का संकल्प लेंगे ।
प्रध्यपक डॉ शिक्षा फोगाट , डॉ अंजू देशवाल , डॉ हर्षिता , डीपी प्रदीप ने जीव, जंतुओं पक्षियों के बारे में कहा कि वर्तमान में जंगलों की कमी , बारिश के कम होने से पशु पक्षियों को जीवन यापन में कठिनाई हो गयी है। जिससे उनकी संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है हमें सामूहिक रूप से प्रयास की आवश्यकता है कि हम इन जीवों को बचाने में आपस मे एक जुट कर छोटे छोटे प्रयासों के माध्यम से इनके जीवन को बचाने के लिए प्रयास करे।
इस अभियान को कॉलेज में सचिन दलाल , जस्सू आवली , सुमित , विकाश , अंजू , विकाश सहारण , अभिषेक , आकाश ,साहिल , नेहा , मोहित , अजय आदि चलाएंगे ।