वाजपेयी के साथ एक युग का अंत

सुमन सिंह
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु और रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को निधन हो गया । एकदम से सारी सियासत जैसे शांत सी हो गई है । जैसे मैदान से योद्धा के चले जाने से मैदान शांत होता है। वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे । वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5:05 बजे अंतिम सांस ली. बुधवार को उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था । वाजपेयी को गुर्दा की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था । मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था । उनका अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे विजय घाट के बगल में किया
वाजपेयी की हालत बिगड़ने पर बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे । साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी गुरुवार को एम्स पहुंचे । उनके अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, अश्विनी चौबे, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, हर्षवर्धन सहित कई बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स गए थे । अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है । वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं ।
अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे । भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही । वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे । आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे । वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था । सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया ।
आज उनका अंतिम संस्कार होगा । अटल जी की मौत पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पुष्पांजलि दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख अमित शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत तथा राज बब्बर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति स्थल पहुंचे । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में ब्रिटिश झंडे को झुकाया गया ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है पूर्व । प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई दिल्ली पहुंच गए हैं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का हुजूम बढ़ता जा रहा है । अंतिम यात्रा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समूचा देश शोकमग्न, स्मृति स्थल में होगी अंत्येष्टि । शववाहन के पीछे चल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने श्रद्धांजलि दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे । बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने श्रद्धांजलि दी ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहायक रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी ने उन्हें याद करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री होने के नाते वह बहुत सरल थे । वह सभी को सम्मान देते थे । जब यह पूछा गया, संविधान के दायरे में कश्मीर समस्या को कैसे हल करेंगे, उन्होंने कहा, मानवता से । इसी के साथ उन्होंने कश्मीरियों का दिल जीत लिया था"
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्रीलंका के कार्यवाहक विदेशमंत्री लक्ष्मण किरिएला दिल्ली पहुंच गए हैं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "यह अटल जी की खासियत थी कि राजनैतिक तथा वैचारिक मतभेदों के दौरान वह मानवता को कभी नुकसान नहीं पहुंचने देते थे "
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने श्रद्धांजलि दी ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एसक्विथ ने कहा, "वह बेहद महत्वपूर्ण शख्सियत थे, और हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है । यह भारत के लिए बड़ी क्षति है । मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।"
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी सांसद तथा बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने श्रद्धांजलि दी । बीजेपी मुख्यालय में स्वामी अग्निवेश से हाथापाई, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के विदेशमंत्री पीके ग्यावल, बांग्लादेश के विदेशमंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुंच गए हैं ।
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने श्रद्धांजलि दी । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी श्रद्धांजलि देने वालों में । बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी ।
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी । बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को डीएमके नेता ए राजा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने श्रद्धांजलि दी ।
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रमुख अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के विदेशमंत्री पीके ग्यावल, श्रीलंका के कार्यवाहक विदेशमंत्री लक्ष्मण किरिएला, बांग्लादेश के विदेशमंत्री अबुल हसन महमूद अली तथा पाकिस्तान के विधि मंत्री अली ज़फ़र शुक्रवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं ।
सुप्रीम कोर्ट तथा रजिस्ट्री में आधे दिन का अवकाश रखा जाएगा, और कामकाज सिर्फ दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव । अटल जी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक कानून और सूचना मंत्री अली जफर रहेंगे मौजूद।
निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया । संघ प्रमुख मोहन भागत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि आज अटल जी का अंतिम संस्कार दिल्ली के स्मृति स्थल पर होगा । अटल जी की अंतिम यात्रा में क़रीब 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है । जिसके मद्देनज़र सुबह आठ बजे से देर शाम तक दिल्ली की 25 सड़कें बंद रही ।