गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में लगेंगे एजूकेशन के लंगर

नई दिल्ली 16 मई: गुरु नानक साहिब द्वारा 550 साल पहले शुरु की गई लंगर की प्रथा आज भी उसी प्रकार चलती आ रही है पर आज के समय में पेट भरने के लिए रोटी की आवश्यकता के साथ साथ सबसे जरुरी है एजूकेशन का होना जिसके चलते गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन द्वारा एजूकेशन के लंगर शुरु किये गये हैं जिसमें जरुरतमंद बच्चों को बिना किसी शुल्क के शिक्षा मुहैया करवाई जायेगी।
स्कूल के चेयरमैन सः तरलोचन सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन के अध्यक्ष सः हरमनजीत सिंह व उनकी टीम के द्वारा विधा विचारी तो परोपकारी के सिद्धांत को आगे करते हुए तेजिन्दर सिंह गोया व डा सुखदीप सिंह के सहयोग से गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में इसे शुरु किया गया है इसमें बच्चों को अन्य विषयों के साथ साथ फ्रैन्च भाषा भी सिखाई जायेगी साथ ही गुरमत की शिक्षा भी दी जायेंगी।
इससे बच्चों को अपने गौरवमयी इतिहास की भी जानकारी मिलेगी। बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों भी का मानसिक तनाव कम करने हेतु साइकोलोजिस्ट द्वारा मार्ग दर्शन किया जायेगा क्योंकि आम तौर पर देखा जाता है कि बच्चों में दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है पर वह तय नहीं कर पाते कि उन्हें क्या करना है, क्या करना उनके लिए कितना सही है इसलिए साईकोलोजिस्ट द्वारा उन्हें हर संभव सहायता की जायेगी, बिना दवाईयों के कैसे अपने शरीर को तंदरुस्त रखा जा सकता है इसकी भी जानकारी मुहैया करवाई जायेगी इसके साथ ही सैशन के अन्त में बच्चों के लिए कैरीयर काउंसलिंग का भी कैंप लगाया जायेगा।
सः तरलोचन सिंह ने बताया कि यह सुविधा आनलाईन और आफलाईन दोनों प्रकार से उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले जनवरी माह में एजूकेशन लंगर का सैशन शुरु किया गया था जिसमें बच्चों ने पूरी उत्सुकता के साथ भाग लिया जिसे देखते हुए अब दूसरा सैशन आरंभ किया जा रहा है और उम्मीद है कि इसमें पहले से भी अधिक बच्चे भाग लेंगे।