बीजेपी ने राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर पूरी ताकत लगाई
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
नई दिल्ली, 19 जून। राजेन्द्र नगर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया के चुनाव प्रचार का आज सुपर संडे रहा जिसके अंतर्गत सुबह से ही प्रत्याशी स्वंय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाताओं से सम्पर्क करने घर-घर पहुंचे तो शाम को भव्य रोड शो का आयोजन हुआ जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं सांसद श्री मनोज तिवारी सहित बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता सम्मलित हुऐ।
विधानसभा के सभी 170 बूथ क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं तक वोटर स्लिप के साथ भाजपा को वोट देने की अपील पहुंचाई तो प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया ने सुबह-सुबह तालकटोरा पार्क में सैर करने वाले मतदाताओं से सम्पर्क किया तत्पश्चात न्यू राजेन्द्र नगर एवं दसघरा गांव में घर-घर जाकर लोगों सम्पर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। श्री राजेश भाटिया ने लोगों को विश्वास दिलाया की मैं एक साल के भीतर राजेन्द्र नगर को वैसा ही मॉडल क्षेत्र बना दूंगा जैसा यह 1993 से 2013 के बीच माना जाता था।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राजेन्द्र नगर दिल्ली ही नहीं देश के सबसे स्वच्छ एवं हरित क्षेत्रों में से एक था जहाँ सर्वोत्तम सड़कें, बिजली पानी, खेलकूद, शिक्षा की सुविधाओं साथ भी नारायणा, दसघरा एवं टोडापुर जैसे विकसित गांव थे पर गत आठ साल में आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र की स्थिती जर्जर कर दी है।
श्रीमती लेखी ने लोगों से कहा कि आज उनके पास क्षेत्र पुत्र श्री राजेश भाटिया एवं आम आदमी पार्टी के हर ओर से हार के आये प्रत्याशी के बीच में चुनने का मौका है और मुझे विश्वास है की राजेन्द्र नगर की जनता विकास के प्रतिक क्षेत्र पुत्र श्री राजेश भाटिया को ही चुनेगी।
उन्होंने कहा कि 23 जून को राजेन्द्र नगर की जनता आम आदमी पार्टी की अराजकता को नकार देगी।
इस अवसर पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज राजेन्द्र नगर की जनता क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड की पेयजल एवं सीवर दोनों बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हैं और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने का मन बना चुके हैं। उन्होने कार्यकर्ताओं से आवहण किया की वह अगले 100 घंटे पार्टी को समर्पित कर केजरीवाल सरकार की विफलताओं एवं भ्रष्टाचार की पोल खोलें और अंतिम वोटर तक जा कर भाजपा के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करें।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में हजारों प्रवासी मजदूर बसते हैं जो कोरोना काल में केजरीवाल सरकार के द्वारा घोखे को भूले नहीं हैं और 23 जून को आम आदमी पार्टी को ह राने के लियें भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।