# Congress किसी भी योजना का पैसा लेप्स नहीं होना चाहिए:प्रतिभा सिंह

1 July, 2022, 9:56 pm

केलांग,1 जुलाई सांसद  मंडी लोकसभा हल्का, प्रतिभा सिंह ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में  केंद्रीय प्रयोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास योजनाएं  समय पर पूरी की जाऐं।उन्होंने  सांसद-निधी के तहत बनने वाली योजनाओं को भी निश्चित समय पर पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस बात को अवश्य सुनिश्चित करें कि किसी भी योजना का पैसा लेप्स नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र होने की बजह से इसके अधिक्तर इलाके दुर्गम है इसलिए बर्फबारी से पहले सड़के,बिजली- पानी को सुचारू रखने ,गैस, राशन जैसी  आवश्यक वस्तुओं के ज़रूरी भंडार भी सुनिश्चित किया जाने चाहिए जिससे लोगों  को बर्फबारी के समय कोई परेशानी न हो तथा इसके अतिरिक्त  लोगों की  रोज़मर्रा की समस्याओं का निदान  जल्द किया जाना चाहिए। 

प्रतिभा सिंह ने  अधिकारियों से कहा कि जो भी टारगेट उन्हें दिए गए है उनमें कोई कोताही न बरती जाए और इसके लिये उत्तरदायित्व भी निश्चित किया जाना चाहिए।इस दौरान प्रतिभा सिंह ने बैठक में जिला के सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए  विकास कार्यो की  पूरी जानकारी ली।

बैठक में पूर्व विधायक रवि ठाकुर, जिला- परिषद सदस्य अनुराधा राणा, एसपी मानव वर्मा, सहायक आयुक्त रोहित शर्मा, एसडीएम उदयपुर निशान्त तोमर सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।