दलजीत कौर का कहना है किसी सकारात्मक से नकारात्मक किरदार निभाना आसान नहीं

18 August, 2018, 11:13 am

मुंबई, 18 अगस्त: टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर का कहना है कि धारावाहिक 'कयामत की रात' में सकारात्मक से नकारात्मक किरदार निभाना आसान काम नहीं है। शो में दलजीत का किरदार शुरू में सकारात्मक था। शो में अमन से उनकी शादी होती है लेकिन वह एक बुरे 'तांत्रिक' के वश में आ जाती है।

दलजीत ने कहा, सकारात्मक से नकारात्मक किरदार में ढलना आसान नहीं है। करुणा के सीधे-साधे किरदार से एकदम से तांत्रिक के वश में आने का किरदार निभाना आसान नहीं है।