दिल्ली में पार्किंग की समस्या को खत्म करेगी भाजपा-BJP

नई दिल्ली, 23 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली नगर निगम में सरकार आते ही, दिल्ली में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए तेज़ी से काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 100 से ज्य़ादा मॉर्डन पार्किंग स्थल बनाने का काम बीजेपी ने किया है। निगम में दोबारा सत्ता में आते ही हम दिल्ली में पार्किंग की समस्या खत्म कर देंगे।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हमने जिस तरह पार्किंग स्थलों का निर्माण शुरु किया है। उसको देखते हुए हम दावे से कह सकते हैं कि इस बार जनता के आर्शिवाद के बाद हम दिल्ली को बहुत सारे पार्किंग स्थल बना देंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क, चांदनी चौक, करोल बाग में हमने जो मॉर्डन पार्किंग बनाई है, उसकी तारीफ तो लगातार हमें मिल ही रही है। दिल्ली में लोग आसानी से अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर सके और वो निश्चिंत होकर अपने काम को कर सके, इसकी कोशिश भाजपा नगर निगम में लंबे समय से कर रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक प्राइवेट गाड़ियों की बात है दिल्ली में इनकी संख्या देश के बाकी शहरों के मुकाबले सबसे ज्य़ादा है, यहां एक करोड़ से ज्य़ादा गाड़ियां हैं, रोज़ाना 1200 से 1400 नई गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर पंजीकृत होती हैं। ऐसे में जरुरत इस बात की है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करें। लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को धवस्त कर दिया है। दिल्ली में जितनी बसें खरीदी जानी थी, वो नहीं खरीदी गई, लिहाजा दिल्ली में पार्किंग पर दबाब बढ़ गया है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि हम सत्ता में वापसी करते ही जो प्रोजेक्ट लांच हुए हैं, उनमें से कुछ अगर पूरे नहीं हुए तो उन्हें पूरा करेंगे और साथ ही साथ कई सारे नए प्रोजेक्ट भी लेकर आएंगे।