चुनावी हार से आम आदमी पार्टी के सभी नेता डिप्रेशन का शिकार : विज
25 November, 2022, 7:37 pm
ब्रॉडकास्ट मन्त्रा ब्यूरो
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व गोवा चुनावों में जो हार हुई है और हिमाचल प्रदेश, गुजरात व दिल्ली में होने जा रही है, उससे इनके सारे नेता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और डिप्रेशन के मरीज को अपने साए से भी डर लगता है। हर समय उन्हें लगता है कि उन पर कोई हमला कर देगा। श्री विज ने आम आदमी पार्टी को सलाह दी कि उन्हें स्वयं को मनो वैज्ञानिक को दिखाना चाहिए और नियमित मनो वैज्ञानिक रख लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार तो बिना वजह चंडीगढ़ का मुद्दा उठा रही है और चंडीगढ़ पर हरियाणा व पंजाब का बराबर का हक हैं। जब तक हमें एसवाईएल का पानी और हिंदी भाषी क्षेत्र, जो अवार्ड हुए हैं, उसके मुताबिक नहीं मिल जाते तब तक हम चंडीगढ़ में डटे हुए हैं और कोई हमें हिला नहीं सकता।
पंजाब में हो रहे जघन्य अपराधों पर विज ने कहा ‘’पंजाब सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए’’
पंजाब में आप आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के अधीन लगातार बढ़ रहे जघन्य अपराधों एवं पंजाब के बिगड़ते माहौल पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम इससे चिंतित है और इसका असर हरियाणा में ना पड़े, इसके लिए हमने कई कदम उठाए है। पंजाब में वह आप पार्टी को कहना चाहेंगे कि दिल्ली में तो वह पहले यह कह कर छूट जाते थे कि पुलिस हमारे पास नहीं, मगर पंजाब में तो सब कुछ इनके पास है। पंजाब में जघन्य अपराध हो रहे हैं और पंजाब सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए।